किराने के गोदाम में लगी भीषण आग

शहर कोतवाली के परदहां काटन मिल के पास शनिवार की अलसुबह किरानें की दचकान में आग से दो वाहन समेत 25 लाख रुपये का सामान जलकरर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों को आग पर काबू पाने में एक घंटे लग गया। घटना को लेकर मौके पर अफरा तफरी मची रही।

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर निवासी संतोष सिंह की। किराने की गोदाम परदहां काटन मिल के पास है। रात में बंद करके   घर चलेए गये थे । अलसुबह गोदा म से धुआं उठते देखकर पड़ोसियो ने इसकी जानकारी गोदाम मालिक को दी। जानकारी होते ही वह भागकर मौके पर आया। तब तक आग पूरी तरह से गोदाम को अपने चपेट में ले रखी थी। इसकी सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दिया। मौके पर जब क जवान पहुंचे तब तक आग की लपटें काफी तेजज हो गई थी। काफी मशक्कत के एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम में रखी कार बाइक व अन्य 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up