ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू और के श्रीकांत ने विजयी शुरुआत की और दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। वहीं साइना नेहवाल अपने पहले ही मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वो पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन तेइ झू यिंग से हारकर बाहर हो गईं।
सिंधू और श्रीकांत ने किया दूसरे राउंड में प्रवेश
बुधवार को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 23वीं रैंकिंग वाले फ्रांसिस ब्राइस लीवरदेज को 7-21, 21-14, 22-20 से हराया। वहीं ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सिंधू को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से कड़ी चुनौती मिली। सिंधू ने 56 मिनट तक चला मुकाबला 20-22, 21-17, 21-9 से जीता ।
साइना 2015 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन तेइ झू का सामना नहीं कर सकीं और 14-21, 18-21 से मुकाबला हार गईं। यह पिछले पांच साल में ताइवान की इस खिलाड़ी के हाथों साइना की लगातार आठवीं हार थी।
श्रीकांत का सामना चीन के हुआंग यूक्सियांग या इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा। वहीं साइना अमेरिका की बेवेन झांग और थाईलैंड की निश्चाओन जिंडापोल के बीच मैच की विजेता से खेलेगी। सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साइ प्रणीत को पांचवीं वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो ने 13-21, 21-15, 21-11 से मात दी। वहीं पहले गेम में तेइ झू की रफ्तार का सामना करने में नाकाम रही साइना ने दूसरे गेम में 16-11 की बढ़त बनाने के बावजूद मौका खो दिया और दस लाख डालर ईनामी राशि के विश्व सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।
इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में तेइ झू से हारी साइना कई लंबी रेलियां लगाई लेकिन तेइ झू आज जबरदस्त फॉर्म में थी। उसने सिर्फ 38 मिनट के भीतर यह मुकाबला जीत लिया।