Google का खास Doodle

Google का खास Doodle

‘फादर ऑफ मॉर्डन फुटबॉल’ यानी कि मॉर्डन फुटबॉल के जनक माने जाने वाले एबनेजर कॉब मोर्ले की याद में गूगल ने खास डूडल बनाया। गुरुवार को गूगल ने डूडल के जरिए मोर्ले को श्रद्धांजलि दी। एबनेजर का जन्म 16 अगस्त 1831 को हुआ था। मोर्ले को बचपन से ही खेलों का बहुत शौक था। उनके पिता एक मंत्री थे। इंग्लैंड के हल में जन्में मोर्ले ने कानून की पढ़ाई की थी।

गूगल के डूडल में एक फुटबॉल मैदान दिखाया गया है और उन्हें एक चेयर पर बैठे हुए फुटबॉल के नियम लिखते हुए दिखाया गया है। लंदन में मॉर्ले ने बार्न्स फुटबॉल क्लब जॉइन कर लिया और फिर उन्हें लगा कि इस गेम को कुछ नए नियमों और स्ट्रक्चर के साथ ज्यादा बेहतर किया जा सकता है। मॉर्ले ने पहली बार 1863 में फुटबॉल के लिए अपने नियम बनाए। लेकिन उससे पहले फुटबॉल काफी लोकप्रिय हो चुका था।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up