2021 Ind vs Eng Test Series:

2021 Ind vs Eng Test Series:

पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम भले ही जूझ रही हो लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि 5-0 के वाइटवाश की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मेहमान टीम को रविवार को लॉर्ड्स में पारी के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है, लेकिन बेयरस्टो ने कहा है कि भारत में वापसी करने की क्षमता है।

बेयरस्टो ने कहा, ‘हां, हमने हालात का फायदा उठाया और हमें पता है कि घरेलू हालात में कैसे खेलना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप कह सकते हो कि भारत कमजोर है। वे किसी कारण से ही दुनिया की नंबर एक टीम हैं और सीरीज में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है।’ उन्होंने कहा, ‘5-0 के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मौसम एक बार फिर गर्म हो सकता है, साउथम्पटन और ओवल की पिचें सूखी हो सकती हैं। निश्चित तौर पर हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।’

रूट का सपना सीरीज 5-0 से जीतना

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट साउथम्पटन में 30 अगस्त और पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल में 7 सितंबर से खेला जाएगा। कप्तान जो रूट ने कहा कि लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में जीत के बाद 5-0 से सीरीज जीतना उनका सपना है। रूट ने कहा, ‘बेशक, ये सपना है। पांच टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना। लेकिन महत्वपूर्ण है कि हम आत्ममुग्ध, अहंकारी नहीं हों और काफी आगे के बारे में नहीं सोचें।’

बेयरस्टो को खुशी है कि इंग्लैंड टीम के उनके साथी बेन स्टोक्स को झगड़े के मामले में निर्दोष पाया गया है। इस ऑलराउंडर और इस झगड़े की घटना में शामिल रहे इंग्लैंड टीम के उनके साथी एलेक्स हेल्स को अब क्रिकेट अनुशासनात्मक मामले के नतीजे का इंतजार है जिसे आपराधिक मामले का नतीजा आने तक लंबित रखा गया था। स्टोक्स को तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से जोड़ा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up