श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश के लिए खुशखबरी

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश के लिए खुशखबरी

चोट के कारण काफी दिनों से मैदान से दूर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी20 ट्राई सीरीज निदहास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मैच में बांग्लादेश टीम में लौट आए हैं। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि शाकिब की उंगली की चोट ठीक हो गई है और अब वो गुरुवार को कोलंबो पहुंच जाएंगे। शाकिब के आने से बांग्लादेश को अहम मैच में मजबूती मिलेगी। आखिरी मैच बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों के लिए निणार्यक है। जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। शाकिब इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह अभी तक टीम के कप्तान थे।

शाकिब को जनवरी में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में चोट लग गई थी तब से वह मैदान से बाहर थे। इसी कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और निदाहास ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में नहीं खेल सके थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up