बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। सैफ के इस खास दिन पर पत्नी करीना उन्हें सरप्राइज न दें, ऐसा भला कैसे संभव है। सैफ के बर्थडे पर आधी रात को ही करीना ने परिवार के साथ मिलकर सैफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया। दिन की शुरुआत से पहले ही पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया। इस खास मौके पर करीना, बेहद करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही नजर आए। सैफ की तीनों बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम और तैमूर तो थे ही, साथ ही करिश्मा भी नजर आईं। सैफ के बर्थडे के मौके पर उनकी बहन सोहा भी वहां मौजूद रहीं।
सोहा पति कुणाल खेमू और करिश्मा ने बच्चों के साथ यहां पहुंच कर सैफ को सरप्राइज दे दिया। आधी रात को हुई पार्टी की खास फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फोटोज में करीना का सैफ के लिए प्यार साफ दिखाई दे रहा है। वहीं सैफ के दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम की करीना के साथ भी खास बॉन्डिंग है। इससे पहले भी दोनों को कई बार करीना के साथ देखा जा चुका है।