बिहार के मधुबनी के राजनगर भगवानपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिठाई खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गया। जिसे इलाज के लिए तत्काल राजनगर पीएचसी लाया गया। बीमार बच्चों में करीब 10 की स्थिति अधिक गंभीर है।
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नारायण चौक भगवानपुर के पास स्थित निजी कोचिंग सेंटर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। उसी दौरान प्रसाद के रूप में बच्चों के बीच बुंदिया वितरण किया गया। बुंदिया खाते ही बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। कई बच्चे वहीं पर उल्टी करने लगे। फिर सभी बच्चे घर की ओर भागे।
घर पहुंचते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे राजनगर पीएचसी लेकर आया। विद्यानगर गांव की 11 वर्षीय चांदनी कुमारी जो उसी कोचिंग में पढ़ती है, ने बताया कि बुंदिया खाते ही मन घूमने लगा। फिर उल्टी भी हुआ। तब भागकर घर गई। और परिजन को बताया।अधिकांश बीमार बच्चों का कहना था कि बुंदिया देखने में काला लग रहा था। परिजन ललिता देवी, रामकला देवी आदि का कहना था कि स्कूल में बुंदिया खाकर बीमार होने की सूचना मिलते ही हमलोग आनन-फानन में वहां पहुंचे। और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे।