BSEB Bihar board 12th compartment result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम 20 अगस्त तक जारी हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
बोर्ड के अधि्कारियों के मुताबिक नतीजे 16 अगस्त से 20 अगस्त के बीच जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल इंटर कंपार्टमेंट की परीक्षा 13 और 20 जुलाई को आयोजित की गई थी। इंटर की परीक्षा 1.55 लाख उम्मीदवारों ने दी थी। मुख्य परीक्षा में कुल 52.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
आपको बता दें कि बोर्ड 5 अगस्त को ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटर की परीक्षा की आंसर की जारी कर चुका है। वेबसाइट पर ‘Register objection regarding answer key” लिंक पर जाकर स्टूडेंट्स उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते थे।