सुल्तानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के बल्दीराय थाना के रसूलपुर गांव में एक युवक की लाश उसी के कमरे में फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय परमेश्वरी प्रसाद अग्रहरि उर्फ ननकऊ बीती रात अपने बड़े भाई श्रवण कुमार के घर खाना कर अपने घर सोने चला गया । उसके साथ उसका पांच वर्षीय पुत्र शिवांश भी था। मृतक की पत्नी ममता हत्या के आरोप में चार माह से जेल में बंद हैं।जब सुबह हुई तो मृतक का बेटा शिवांश घर के अंदर जोर-जोर से रो-रोकर चिल्ला रहा था।रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पंहुचा। घर का दरवाजा खोलना चाहा तो,दरवाजा अंदर से बंद मिला,जब दीवार के सहारे अंदर प्रवेश किया तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।
परमेश्वरी प्रसाद का शव घर के अन्दर बांस से प्लास्टिक की रस्सी से लटक रहा था।सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सन्तराम पुत्र रामअवध निवासी रसूलपुर,दीपू पुत्र जुग्गी लाल निवासी अशरखपुर व आशा राम पुत्र बलराम निवासी जोरियम थाना कुमारगंज जिला फैजाबाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है