योगी सरकार ने रचा पौधरोपण का इतिहास,

योगी सरकार ने रचा पौधरोपण का इतिहास,

उत्तरप्रदेश सरकार ने 9 करोड़ पौधारोपड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधरोपण का नया इतिहास बनाया। एक दिन में रिकॉर्ड पौधे लगाए जाने के इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से की। सरकार ने एक गिन में 9.30 करोड़ पैधारोपण करके पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पौधारोपण के इस महान अभियान में वन विभागों समेत 26 वनविभाग ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहां पौधे लगाए।

मंगलवार को दिन भर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कुसम्ही जंगल रामगढ़ के तीनकोनिया रेंज में आयोजन के मद्देनजर तैयारियों में जुटे रहे। पौधरोपण के इस अभियान में वन विभाग समेत 26 सरकारी विभाग भी शामिल हुए। इस अभियान में युवा, किसान और आम लोगों को भी जोड़ा गया। जिसे जहां खाली जगह मिलेगी, छायादार और फलदार पौधे लगाने के लिए स्वतंत्र होंगे। अकेले गोरखपुर जनपद में जिसमें महराजगंज का भी कुछ क्षेत्र शामिल है। 15 अगस्त को अन्य विभाग 7.50 लाख पौधे लगाए जबकि वन विभाग 181500 पौधे लगाए।

बारिश के मौसम में कुल 1699840 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें से 1094681 पौधे अन्य विभाग लगाएंगे, जबकि 605167 पौधे अकेले वन विभाग लगाएगा। सदन रहे कि 2016 में पूर्व की अखिलेश सरकार ने एक दिन में 5 करोड़ पेड़ लगाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड‘ में नाम दर्ज कराया था। इस बार योगी सरकार ने इतिहास बनाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up