इग्नू सहित देशभर के मुक्त विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स को लेकर जारी असमंजस में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को राहत दे दी है। यूजीसी के अनुसार जिन विश्वविद्यालयों ने 2021-19 में और इससे आगे के सत्रों के लिए मान्यता को आवेदन किया था अभी केवल उन्हीं की सूची जारी की गई है। फिलहाल किसी विश्वविद्यालय या कोर्स की मान्यता खत्म नहीं की है। यूजीसी के अनुसार मान्यता कई स्तरीय प्रक्रिया है।
देशभर में अवैध और वैध डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के विवाद के बीच यूजीसी के इस स्पष्टीकरण से लाखों छात्रों को राहत मिलेगी। नौ अगस्त को जो कोर्स एवं विवि की सूची जारी हुई है वे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग रेगुलेशन-2017 के आधार पर है।
यूजीसी के अनुसार जो कोर्स मानक पूरे नहीं कर रहे उनके पास दूसरे चरण के लिए प्रत्यावेदन देने को 30 दिन का वक्त है। इसके बाद भी विश्वविद्यालयों को अपूर्ण मानकों वाले कोर्स के लिए वक्त मिलेगा। यूजीसी के अनुसार कल यानी 16 अगस्त को रेगुलेशन के हिसाब से मानक पूरा न करने वाले कोर्स की सूची जारी की जाएगी।