सलमान खान अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शकों से रूबरू होने को फिर से तैयार हैं। फैन्स ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद उनकी अगली फिल्म में भी जबरदस्त ऐक्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। फैन्स की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए सल्लू भाई ने अपने अगली फिल्म ‘रेस 3’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। यह फिल्म तीन महीने बाद ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सलमान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है। इसमें उनकी आवाज सुनी जा सकती है। फर्स्ट लुक जारी करने वाले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘अब सिर्फ 3 महीने बचे हैं… इस ईद पर रेस 3…’ फर्स्ट लुक में फिल्म के नाम का लोगो ‘रेस 3’ जारी कर दिया गया है।
रेस 3 में भी अपनी पिछली फिल्मों की तरह सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इसमें सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुए। एक तस्वीर में अनिल कपूर एक कैदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं।