टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की फर्स्ट रनर-अप रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। हाल ही में एकता कपूर की लोकप्रिय सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ सीजन 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में अहम पात्र कोमोलिका के रोल के लिए टीवी एक्ट्रेस हीना खान का नाम सामने आया था। लेकिन प्रोड्यूसर एकता कपूर के इशारे हीना की तरफ नहीं बल्कि किसी और की ही तरफ नजर आ रहे हैं। हांलाकि एकता कपूर ने अभी इस बारें कुछ भी नहीं कहा है।
दरअसल, ‘कसौटी जिंदगी के’ शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी फैंस को ध्यान में रखते हुए उनके रोमांच को बढ़ाने का काम कर रही हैं और एक के बाद एक नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर वह लोगों में कंफ्यूजन क्रिएट कर शो के आने से पहले ही उसकी टीआरपी बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं।
बता दें कि हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। एकता कपूर के एक पोस्ट से इस बात का साफ इशारा मिलता दिख रहा है कि हिना खान नहीं बल्कि कोई और ही एक्ट्रेस ये रोल निभाएगी। एकता द्वारा शेयर की गई इस फोटो उनके साथ पॉपुलर टीवी स्टार क्रिस्टल डिसूजा और अंकिता भार्गव के साथ ‘कसौटी..’ में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी उर्वशी ढोलकिया भी दिखाई दे रही हैं। एकता ने लिखा है कि अपने गैंग से नए जनरेशन की सबसे बुरी लड़की (कोमोलिका) के किरदार को बनाने में टिप्स लेते हुए। अब एकता इस कैप्शन और तस्वीर के जरिए क्या इशारा करना चाह ही है, इसका अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है।
हालांकि एकता ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिना कि जगह अब क्रिस्टल ये रोल निभाते हुए दिखाई दे सकती हैं। क्रिस्टल ने एकता के साथ कई हिट शोज में काम किया है। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं।