इस बार कुंभ के दौरान आयोजन स्थल से 20 किमी पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा, लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिवहन निगम श्रद्धालुओं के लिए वहां से कुंभ मेले तक फ्री में शटल बस सेवा उपलब्ध कराएगा। यानी 20 किमी आने-जाने का आपको कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। निगम प्रशासन ने श्रद्धालुओं को फ्री बस सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव शासन भेजा है।
इलाहाबाद में कुंभ मेला अगले वर्ष 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम विशेष शटल बस सेवा उपलब्ध कराएगा। अफसरों ने बताया कि कुंभ के दौरान विभिन्न प्रांतों से आने वाली बसों को आयोजन स्थल से काफी पहले ही रोक दिया जाएगा। वहां से शटल बस सेवा से आयोजन स्थल तक श्रद्धालुओं को फ्री में पहुंचाया जाएगा।
सात अस्थाई बस अड्डे बनाएगा परिवहन निगम
परिवहन निगम सात जगहों पर अस्थाई बस अड्डे बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इनमें झूंसी, केपी कॉलेज, फाफामऊ, संत निरंकारी कैंपस अंडावा, विल दुर्जनपुर सासो रोड, ओमेक्स सिटी, अरैल और ऑफिसर्स कैम्प परेड ग्राउंड शामिल हैं। इन जगहों से परिवहन निगम में शामिल होने वाली नई बसों को शटल बस सेवा के रूप में चलाया जाएगा। 650 साधारण, 250 सीएनजी व 100 एसी बसें नई शामिल की जाएंगीं। कुंभ मेला समाप्ति के बाद इन बसों को प्रदेश के विभिन्न बस डिपो भेजकर संचालित कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद ने बताया कि कुंभ मेला के दौरान संचालित होने वाली रोडवेज बसों की शटल बस सेवा में श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाए। इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन भेजा गया है। इससे वाहनों की इंट्री नहीं होगी। भीड़ को कंट्रोल करने में आसानी होगी। कुंभ के आयोजन स्थल तक स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।