Happy Independence Day 2021

Happy Independence Day 2021

15 अगस्त 2021 से भारत अपनी आजादी के 71 साल पूरे कर रहा है। देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चूंकि यह सब जानते हैं कि आज से 71 साल पहले हमें जो आजादी मिली उसमें इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। इस राष्ट्रीय पर्व के जश्न के मौके पर हम अपने प्राणों को न्यौछावर करने वीरों को याद करें। उनके नाम से एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजें। तो आइए उन बलिदानियों की भावनाओं दर्शाने वाले शेर, शायरी और संदे्श लोगों तक पहुंचाएं।

पढ़ें कुछ स्वतंत्रता दिवस की चुनिंदा शायरी और संदे्श-

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ  नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।।
Happy Independence Day

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2021

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day 2021

दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।
Happy Independence Day

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up