नौकरी पाने के लिए जिस चीज की सबसे पहले जरूरत होती है वो है रिज्यूमे और उसके साथ लगा कवरिंग लेटर। रिज्यूमे और कवरिंग लेटर को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने के तरीकों के लिए यूट्यूब पर ढेरों आर्टिकल और विडियो मौजूद हैं। लेकिन न्यूयॉर्क के रहने वाले चेज रीट ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला जिससे उन्हें बिना रिज्यूमे और कवरिंग लेटर के ही नौकरी मिल गई। दरअसल उन्होंने कवरिंग लेटर के बदले तीन मिनट का एक रैप वीडियो बनाया और कंपनी को भेज दिया। कंपनी उनके इस रैप वीडियो से इतना प्रभावित हुई कि उन्हें तुरंत नौकरी का प्रस्ताव दे दिया।
रैप के जरिये दिखाई प्रतिभा
चेज पेशे से कॉपीराइटर हैं। जब न्यूयॉर्क की कंपनी स्प्राइट ने नौकरी के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाया तो चेज ने कंपनी के ब्रांड और उत्पादों के रंग के कपड़े पहने, गले में सोने की चेन पहना और अपनी शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, कंपनी ज्वाइन करने के अपने उद्देश्यों, कंपनी के ब्रैंड का प्रमोशन करने का तरीका आदि को शब्दों के माध्यम से रैप में पिरोया और उसका वीडियो बनाकर कंपनी को भेज दिया। कंपनी ने प्रबंधकों ने उनका रैप देखा और उनकी रचनात्मकता से प्रभावित होकर उन्हें कॉपीराइटर की नौकरी दे दी। वे अप्रैल में कंपनी ज्वाइन करेंगे। उनको नौकरी का प्रस्ताव देते हुए कंपनी के निदेशक ने कहा कि अधिकांश अभ्यर्थी नौकरी पाने के लिए अपने पोर्टफोलियो पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं, जबकि चेज ने अपनी रचनात्मकता को अपना मजबूत पक्ष बनाया जिसके कारण उसने हम सब का दिल जीता और नौकरी पाने में कामयाब रहा।