टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धौनी ने जो भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। धौनी की कप्तानी को लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर बड़ी-बड़ी बातें कह चुके हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उनकी जमकर तारीफ की है। नेहरा ने कहा कि धौनी सही मायने में सच्चे लीडर हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा कप्तान कोई भी बन सकता है, लेकिन धौनी जैसा लीडर बनना मुश्किल है। नेहरा की माने तो धौनी की कप्तानी सौंपा जाना भारतीय क्रिकेट इतिहास का टर्निंग प्वॉइंट था।
धौनी का कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वॉइंट था
धौनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 का चैंपियन बनाया था। नेहरा ने कहा कि इस कामयाबी के बाद कोई भी क्रिकेटर बहक सकता था, लेकिन धौनी के साथ ऐसा नहीं हुआ। नेहरा ने आउटलुक में अपने कॉलम में लिखा, ‘याद करिए जब उन्हें कप्तानी मिली थी तब वो एकदम नए खिलाड़ी थे। राहुल द्रविड़ उनसे पहले इंग्लैंड दौरे पर कप्तान थे और धौनी को अचानक कप्तान बना दिया गया। धौनी का कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। वो जानते थे कि दबाव को कैसे झेला जाए और उसे अपनी ही तरह से वो झेलते थे। जब 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार गई तो वो बिल्कुल घबराए नहीं।’
धौनी की कप्तानी में भारत ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती है। धौनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हो। 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम धौनी की ही कप्तानी में हुए। इसके अलावा धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बन चुकी है।