तमिल फिल्म अभिनेता विक्रम के बेटे ध्रुव को पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया गया जब कथित तौर पर उन्होंने अपनी कार से सड़क पर खड़े आटोरिक्शा को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में ऑटो चालक घायल हो गया। वहीं ध्रुव की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में रविवार तड़के तमिल अभिनेता विक्रम के बेटे ध्रुव कृष्णा की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार की चपेट में आने से एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया। हादसे में ऑटो रिक्शा को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उधर, विक्रम के बेटे ध्रुव शराब पी कर गाड़ी चलाने की बातें कही जाने लगी। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने इस आरोप का खंडन करते हुए बताता कि ऐक्टर विक्रम के बेटे नशे में थे।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब तीन बज कर 50 मिनट पर टीटीके रोड पर हुई। ऑटो चालक कमलेश को सरकारी रोयापेत्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ध्रुव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। उन्हें जमानत दे दी गई है। वहीं पुलिस ध्रुव कृष्णा की कार को जब्त कर लिया है।
आपको बता दें कि ध्रुव ने वर्तमान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और निर्माता बाला द्वारा निर्मित फिल्म ‘वर्मा’ के जरिए अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश किया है। यह तेलुगू की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक है।