मियामी: मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवॉटर को जोड़ने वाला एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) गिर गया। इस हादसे में पुल से दब कर 10 लोगों की मौत हो गई।
फ्लोरिडा के सीनेटर बिल नेल्सन ने सीबीएस मियामी टेलीविजन को बताया कि आपदा प्रबंधन के अधिकारी खोजी कुत्तों के साथ दक्षिण फ्लोरिडा के सबसे व्यस्त सड़क पर ढहे पुल के मलबे और कुचले हुए वाहनों को हटाकर जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उधर, अधिकारियों तथा डॉक्टरों ने संवाददाताओं को बताया कि इस पुल के मलबे में कम से कम आठ वाहन फंस गए थे और कम से कम 10 लोग अस्पताल पहुंचाया गया है।