UPSC civil services IAS Interview में पूछा-

UPSC civil services IAS Interview में पूछा-

UPSC Civil Services Interview question:  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू असर में इंटरव्यू कम एक चर्चा ज्यादा होता है। इंटरव्यू बोर्ड विभिन्न मामलों पर उम्मीदवार के विचार जानने की कोशिश करता है। बोर्ड उससे कई सवाल पूछता है और जॉब के लिए उसका एप्टीयूड जांचता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 389वां स्थान पाने वाले भागलपुर के सौरभ कुमार ने इंटरव्यू में पूछा गया कि जॉब के दौरान अगर किसी राजनेता से किसी मसले पर मनमुटाव या मतभेद हा जाएं तो क्या करोगे?

यहां पढ़ें सौरभ का इंटरव्यू उन्ही की जुबानी…

मुझसे पूछा कई बार राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध नहीं होते। उनके साथ आईएस अफसरों की खटपट होने की आशंका रहती है तो आप इस स्थिति से कैसे निपटेंगे। मैंने उत्तर दिया कि भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में आईएस अफसर के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सिविल सेवाओं में आने से पहले यह पता होना चाहिए कि हमें राजनेताओं के साथ काम करना होगा। अगर कोई भी सिविल सेवा परीक्षा का उम्मीदवार इस  चीज के लिए तैयार नहीं है तो उनके लिए प्रशासनिक सेवा नहीं है।

दूसरी चीज की यह जिम्मेदारी है किसी भी आईएएस ऑफिसर की अगर किसी नेता को किसी विषय के बारे में पूर जानकारी नहीं है तो वह उसे पूरी जानकारी दे। उसे बताए कि क्या सही है और क्या गलत।

और जो आईएएस अफसर होता है वो रूल्स व लॉ के तहत काम करता हूं किसी राजनेता के निजी नियमों के तहत नहीं। हम जब भी काम करेंगे तो रूल्स व लॉ के हिसाब से काम करेंगे।

सिविल सेवा परीक्षा में सौरभ का ऑप्शनल सब्जेक्ट मनोविज्ञान रहा। सौरभ का यह छठा प्रयास था। 2017 सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू को मिलाकर वह कुल चार बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे। 2016 में उनका सेलेक्शन हो गया था लेकिन वह आईएएस बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया। सौरभ इस समय ईपीएफओ में असिस्टेंट कमिश्नर हैं और पश्चिम बंगाल में पदस्थ हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up