जानें कौन सी है सबसे बेस्ट डील्स

जानें कौन सी है सबसे बेस्ट डील्स

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों के लिए फ्रीडम सेल लेकर आई है। फ्लिपकार्ट की Big Freedom Sale, ऐमजॉन की Freedom Sale और स्नैपडील की The Deals Of India में यूजर्स को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐमजॉन की फ्रीडम सेल 9 से 12 अगस्त तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की बिग फ्रीडम सेल 10 से 12 अगस्त और स्नैपडील की डील्स ऑफ इंडिया 10 से 15 अगस्त तक चलेगी।

Amazon Sale में मोबाइल, नोटबुक, होम एंटरटेनमेंट गैजेट और ऑडियो एक्सेसरीज पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं।

1. सेल में यूजर अगर SBI के कार्ड से खरीदारी करता है तो 10% इंस्टेंट छूट मिल रही है।

2. इसमें वनप्लस 6 पर 2000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. वीवो के स्मार्टफोन्स पर 9000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं सेल में ऑनर के फोन्स पर कंपनी 11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

4. Acer Nitro AN515-51 लैपटॉप की एमआरपी 1,09,999 है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 72,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

Snapdeal Sale में कई प्रॉड्क्ट्स पर छूट मिल रही है। इस सेल में इंडसइंड बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही HDFC और SBI कार्ड के इस्तेमाल पर भी 10% इस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

1. सेल में फैशन, मिठाई, कलाकृतियों, होम डेकोर, फिटनेस उत्पादों आदि पर 80 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दे रही है।

2. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 75% तक की छूट मिल रही है।

Flipkart Sale में सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर यूजर को 10% का डिस्काउंट मिलेगा।

1.  इस सेल में Syska कंपनी का 10,000 mAh पावर वाला पावर बैंक 61% कम कीमत पर मिल रहा है।

2.logitech कंपनी के गेमिंग माऊस पर 58% की छूट मिल रही है। छूट के बाद इसे 949 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3. फ्लिपकार्ट के ही वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट भी अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। 1,749 रुपये की कीमत वाले हेडसेट को सेल में मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

4. सेल में जूतों पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही घरेलू सामान पर 40-80% तक की छूट मिल रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up