खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले हजारों लोग सूर्यग्रहण का लाइव प्रसारण देखने के लिए बेताब रहते हैं। इसका कारण यह भी हो सकता है कि कुछ देशों में यह ग्रहण नहीं दिखेगा तो कुछ लोगों का मानना है कि इंटरनेट पर सूर्यग्रहण लाइव देखना सुरक्षित रहता है।
पिछले महीने 27 जुलाई को जब 104 मिनट से ज्यादा लंबा चंद्रग्रहण पड़ा था तब नासा की टेलीस्कोप सर्विस एजेंसी स्लूह और रॉयल अब्जर्वेटरी ग्रीनविच ने इसे लाइव प्रसारित किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस लाइव प्रसारण को 18000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ देखा था। यूट्यूब में ग्रहण के वीडियो को करीब 3.1 मिलियन लोगों ने देखा था। कुछ संस्थाओं द्वारा सोशल मीडिया पर चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण किया गया था।
आज पड़ने वाले ग्रहण के बारे में अभी तक नासा या किसी भी बड़ी एजेंसी ने इसे लाइव प्रसारण करने का दावा नहीं किया। लेकिन आज इस ग्रहण का प्रसारण कोई ऐजेंसी करती है तो हम अइने पाठकों को यहां उस लाइव प्रसारण क लिंक उपलब्ध कराएंगे। दोपहर एक बजे तक इसका लाइव प्रसारण शुरू हो सकता है। क्योंकि ब्रिटेन में यह ग्रहण सुबह 8:02 बजे होगा।