‘Takht’ में रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह के साथ काम करने से किया इनकार,

‘Takht’ में रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह के साथ काम करने से किया इनकार,

रणवीर सिंह इन दिनों लॉर्ड्स में हैं और अपनी अगली फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दोनों सुपरस्टार एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है फिल्‍ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्‍त’ में विकी कौशल की जग‍ह रणबीर कपूर उनकी पहली च्वाइस लिस्ट में थें। लेकिन रणबीर ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्‍त’ की चर्चा उनके घोषणा करने के शुरुआती दिनों से है। तबसे इस फिल्म को लेकर रोज कोई न कोई अपडेट आती रहती है। इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में फिल्म से संबंधित सभी कास्ट के नाम सामने आएं। ‘तख्त’ में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और विक्की कौशल मेन लीड में नजर आएंगे।

इसी बीच रणबीर कपूर से संबंधित खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद लोग हैरान रह गए। तो चलिए आपको बताते हैं कि रणबीर ने इस ऐतिहासिक फिल्म में काम करने ले क्यों माना कर दिया।

दरअसल, रणबीर कपूर ने यह फैसला बहुत ही प्रोफेशलन तरीके से लिया है। आपको बता दें कि रणबीर के पास डेट्स की कमी है। जिसके कारण उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया। वह पहले से ही ब्रह्मास्‍त्र, शमशेरा और लव रंजन की एक और फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इसलिए तख्‍त की स्क्रिप्‍ट पसंद आने के बावजूद उन्‍होंने करण को फिल्‍म के लिए हामी नहीं भरी।

बता दें कि  ‘तख्त’ फिल्म का निर्देशन खुद करण जौहर करेंगे। ‘तख्त’ पीरियड फिल्म है। खबर है कि यह पीरियड ड्रामा मुगल सिहांसन की कहानी है। यह फिल्म 2020 में रिलीज हो सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up