एयरलाइन के एक कर्मचारी ने सिएटल टीकोमा इंटरनेशन एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात को बिना इजाजत विमान में उड़ान भरी। उसके बिना बताए विमान भरने से हड़कंम मच गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान हवाई अड्डे से करीब 30 मील दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अमेरिका के सिएटल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एयरलाइन कर्मचारी बिना इजाजत ही विमान में बैठकर उड़ान भरी। हालांकि, जिस वक्त उसने विमान भरी उसमें वह अकेले बैठा था। अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लेकिन, पायलट की पहचान और उसकी स्थिति के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त पैसेंजेर विमान को उड़ाया गया, फौरन अमेरिकी लड़ाकू को बुलाया गया। होरिजन की साझीदार अलास्का एयरलाइंस के मुताबिक, यह विमान हरिजन एयर क्यू 400 था।
क्यू 400 विमान में कुल 78 सीटें होती है। वाशिंगटन में एयरपोर्ट के पास इस विमान को उड़ते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है। एयरपोर्ट का कहना है कि सिएटल से टाकोमा के बीच हवाई विमान सेवा शुरू कर दी गई।