बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों के क्लैश पर काफी चर्चा हो रही है। जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके और अक्षय कुमार के बीच कोई कंप्टीशन नही है। जॉन अब्राहम ने कहा कि, 15 अगस्त एक लंबा वीकेंड है, लोगों की छुट्टी होती है। लिहाजा, अक्षय कुमार की गोल्ड से क्लैश होने के बावजूद सत्यमेव जयते को बॉक्स ऑफिस फायदा ही होगा। यदि हम फिल्म को एक हफ्ता भी आगे करते हैं और सोलो रिलीज करते हैं तो भी फिल्म का बिजनेस कहीं ना कहीं प्रभावित होगा। छुट्टी के दिन फिल्म रिलीज करना हर लिहाज से फायदेमंद है। जॉन ने आगे कहा, अक्षय कुमार मुझसे बहुत बड़े सुपरस्टार है, वह सीनियर हैं। मैं चाहता हूं कि उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हो, और वह भी मेरी फिल्म के लिए ऐसा ही चाहते हैं। दोनों फिल्मों के बीच कोई कंप्टीशन नहीं है। बल्कि ये दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर एक-दूसरे की पूरक होंगी।बता दें कि हाल ही में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म परमाणु की सक्सेस से खुश जॉन अब्राहम एक इवेंट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर कीं। चाहे वो देश में करप्शन की बात हो या मॉब लिंचिंग की, जॉन ने मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया।
