राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना के फाइटर प्लेन सुखोई 30 का टायर रनवे पर लैंडिंग करते फट गया। हालांकि, सुखोई के पायलेट को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षति है।
गुरुवार दोपहर को हुए इस हादसे के बाद रनवे को बंद कर दिया गया। इस वजह से तकरीबन एक घंटे तक रनवे पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा।
डिफेंस प्रवक्ता संबित घोष ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12:25 पर लड़ाकू विमान सुखोई का टायर रनवे पर उतरते समय फट गया था। इसके तुरंत बाद एयरफोर्स ने हालात को काबू में कर लिया।
विमान का टायर बदलने और दुरुस्त करने में तकरीबन घंटेभर का समय लगा, जिसके बाद विमानों की आवाजाही फिर से सही हो सकी।
वहीं, एयरपोर्ट (निदेशक) जीके खरे ने कहा कि इस हादसे की वजह से दो फ्लाट्स पर असर पड़ा। मुंबई और दिल्ली से आने वाले दो विमान हादसे की वजह से अपने समय पर नहीं पहुंच सके।