ने बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छु लिया है। सेंसेक्स पहली बार 38,000 को पार करने में कामयाब हुआ जबकि निफ्टी ने 11,495.2 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने 38,050.12 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 38,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 11,479 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को भी शेयर बाजार ने नये शिखर पर कारोबार बंद किया था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221 अंक की तेजी के साथ 37887 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 11450 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है. सबसे ज्यादा खरीदारी ओएनजीसी और रियलांस के शेयर्स में हुई है. ओएनजीसी 2.87 फीसद की बढ़त के साथ 171.90 के स्तर पर और रिलायंस 2.85 फीसद की तेजी के साथ 1217.25 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडैकप इंडेक्स 0.01 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप 0.30 फीसद बढ़ते के साथ कारोबार कल बंद हुआ था.