भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मैच आज से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है। बर्मिंघम टेस्ट में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जाना चाहिए। हम आपको तीन ऑप्शन दे रहे हैं, आप हमें बताइये कि इनमें से किसको प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना चाहिए, जिससे चेतेश्वर पुजारा मैच खेल सकें।
1- सबसे पहले नाम उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का आता है। रहाणे पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे हैं। हालांकि लॉर्ड्स मैदान पर उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
2- दूसरे नंबर पर हैं लोकेश राहुल। राहुल ने पहले टेस्ट में काफी निराश किया। राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन टीम को दोनों ही पारियों में कुछ ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे सके। राहुल अगर बाहर होते हैं, तो नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा के लिए जगह बन सकती है।