लॉर्ड्स टेस्ट आज से, संभावित प्लेइंग XI से लेकर पिच

लॉर्ड्स टेस्ट आज से, संभावित प्लेइंग XI से लेकर पिच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मैच की लाइव कवरेज आप https://www.livehindustan.com/cricket/ पर देख सकेंगे। मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान के बीच माथापच्ची जारी है। लॉर्ड्स की पिच को देखते हुए क्रिस वोक्स और मोइन अली में से कौन खेलेगा इंग्लैंड टीम इसका फैसला मैच से पहले लेगी।वहीं भारतीय टीम भी इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। हालांकि इस पर फैसला मैच से पहले कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट पिच को देखकर लेंगे। इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह होगाः

कीटन जेनिंग्स, एलिस्टेयर कुक, जो रूट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रिस वोक्स/मोईन अली, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किए जाने की चर्चा लगातार हो रही है।

कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवनः

शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव।

पिच और मौसम की रिपोर्ट

पिच की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि लॉर्ड्स की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। ड्राई और हार्ड विकेट देखने को मिल सकता है। हालांकि बारिश भी इस मैच में बीच-बीच में खलल डाल सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up