निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं। साथ ही निया एक फैशन आइकन के रुप में जानी जाती हैं। रेड कार्पेट पर अपनी अपियरेंस के लिए निया काफी फेमस हैं। बता दें कि टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा की अदाएं जितनी बोल्ड हैं, उतनी ही बोल्ड उनकी सोच भी है। एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीतने वाली निया शर्मा अब अकेली नहीं रही। इस बात खुसाला उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी’ में शानदार स्टंट करने और ‘जमाई राजा’ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने वाली निया शर्मा ट्रेडिंग सेलब्स में से एक हैं। आए दिन निया की कोई न कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।निया कभी भी रहे अपने फैंस को अपने बारे में हर अपडेट करती रहती हैं। वैसे बता दें कि निया के फैंस हमेशा उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते है। आए दिन निया का नाम किसी न किसी एक्टर के साथ लिया जाता रहा है लेकिन निया इन सवालों के जवाब देने के लिए कभी सामने नहीं आई। लेकिन यह पहली बार खुद निया शर्मा ने कबूल किया है कि वह रिलेशनशिप में हैं।जी हां निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए निया शर्मा ने खुलासा किया कि वह सिंगल नहीं हैं। निया शर्मा के फैन ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या वह इतनी सुंदर होने के बावजूद सिंगल हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए निया ने कहा, ”आपको किसने कहा कि मैं सिंगल हूं।
निया के इस जवाब के बाद से मीडिया में एक बार फिर से निया के रिलेशनशीप को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बता दें कि निया अपने पोस्ट पर किसी खास पर्सन का नाम नहीं लिया है।