साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 9 अगस्त 1975 को चेन्नई जन्में महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। इतना ही नहीं, महेश सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं। बता दें कि महेश बाबू की पिछली फिल्म भारत आने नेनु ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। महेश बाबू महाराष्ट्रियन एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर पर पहली ही मुलाकात में दिल हार बैठे थे। उन्होंने खुद से तीन साल बड़ी एक्ट्रेस नम्रता से शादी की थी। दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है।
