स्पेन की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने कहा कि तीसरी बार विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद उन्हें प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस पुरस्कार से नवाजे जाने की उम्मीद है। मारिन बैडमिंटन के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। मारिन ने कहा, “आशा है कि मेरे पास पयार्प्त समर्थन हो और प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस का पुरस्कार प्राप्त करना एक सपना है।”
पीवी सिंधु को हराकर जीता विश्व बैडमिंटन का खिताब
मारिन ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भारत की पी.वी. सिंधु को सीधे गेम्स में 21-19, 21-10 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत पर मारिन ने कहा, “मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है। मुझे इसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा। चीन में इस खिताब को जीतना मेरे लिए बेहद खास है।” इसके साथ ही उन्होंने खेल में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों के लिए समर्थन की मांग की है।