बॉलीवुड में फिटनेस और फिगर को लेकर चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी हर एक्टिविटी को शेयर करने वाली शिल्पा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो चिंपाजी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। चिंपाजीको शिल्पा ने गोद में बैठाया हुआ है और उसे गले लगा कर पोज दे रही हैं। लेकिन इतने में शिल्पा के साथ चिंपाजी कुछ ज्यादा फ्रैंक हो जाता है और उन्हें एकदम से किस करने लगता है। चिंपाजी के ऐसा करते ही शिल्पा भी हैरान रह जाती हैं और वीडियो में अजीब से एक्सप्रेशन्स देती हैं। इतना ही नहीं, फिर चिंपाजी कैमरे को देखकर जीभ भी चिड़ता है। चिंपाजी के चीज चिड़ाते ही शिल्पा भी जीभ बाहर निकाल कर पोज देने लगती हैं।
वीडियो में बैठा चिंपाजी काफी समझदार लग रहा है। उसको जो बोला जा रहा है, वही कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही खबू वायरल हो रहा है। लोगों को चिंपाजी और शिल्पा का ये अंदाज काफी अच्छा लग रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले शिल्पा सलमान खान के साथ सोनी टीवी पर आने वाले शो दम का दम में भी नजर आ चुकी हैं। शो में शिल्पा ने सलमान के साथ मिलकर काफी मस्ती की थी। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने बैली डांस भी किया था।