हर छात्र की जिंदगी में वह पल बेहद खास होता है, जब वह खास टोपी लगाए स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हासिल लेता है। मगर टेक्सास की मकेंजी नोलैंड इस पल को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए जोखिम तक लेने को तैयार हो गई।
‘ए एंड एम’ विश्वविद्यालय की छात्रा मकेंजी ने कैप लगाकर विशालकाय घड़ियाल के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। उन्होंने वन्यजीव और मत्स्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है। 14 फुट के घड़ियाल से मकेंजी नोलैंड का भावनात्मक जुड़ाव है। 21 वर्षों तक मकेंजी का उनके बगीचे में रहने वाले घड़ियाल से मिलना-जुलना था।
दरअसल मकेंजी का एक सीनियर बीअमोंट बचाव केंद्र में काम करता है और उसके घर में 450 घड़ियाल, मगरमच्छ और अन्य सरीसृप हैं। विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बाद से मकेंजी का उनके घर पर काफी आना-जाना रहता था। वहां जाकर वह मगरमच्छ और घड़ियालों से भी मिलती थीं।
घड़ियाल से दोस्ती :
इस दौरान मकेंजी का खासतौर से घड़ियाल टेक्स के साथ काफी मिलना-जुलना रहता है और दोनों के बीच दोस्ती पनप चुकी है। मकेंजी ने बताया, ‘टेक्स उनके नाम और उनके संकेतों को समझता है।’