श्रावण मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वालों को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु का पूजन करने से सभी पापों का नाश होता है।
ज्योतिष के अनुसार इस बार स्मार्तों के लिए कमिका एकादशी 7 अगस्त मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। वहीं वैष्णवों यानी ग्रहस्थ कमिका एकादशी 8 अगस्त को मनाएंगे। कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा है कि जो फल वाजपेय यज्ञ करने से प्राप्त होता है वही फल कामिका एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है।
कमिका एकादसी के व्रत के लिए दशमी तिथि से भगवान विष्णु की भक्ति करनी चाहिए और व्रत के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इस भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन तीर्थस्थानों में स्नान करने और दान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फलप्राप्ति होती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।