कमल हासन और अजय देवगन ने मिलाया हाथ,

कमल हासन और अजय देवगन ने मिलाया हाथ,

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विश्वरूपम-2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। 10 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म विश्वरूपम को लेकर कमल हासन इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के बाद कमल हासन के पास एक और प्रोजेक्ट आ गया है। साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल बनने जा रहा है और फिल्म विश्वरूपम के बाद कमल इसकी शूटिंग पर काम शुरू कर देंगे।  बता दें कि फिल्म इंडियन की सीक्वल इंडियन-2 को फिल्म ‘2.0’ के डायरेक्टर शंकर की डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘इंडियन 2’ अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

फिल्म को लेकर बीते दिनों खबर थी कि इसमें कमल हासन के साथ बॉलीवुड के एंग्री मैन अजय देवगन भी मुख्य किरदार में नजर आ सकते हैं। प्रमोशन के दौरान कमल हासन से इस बारे में सवाल किया गया, तो उनका कहना था ‘ऐसा मुझे भी बताया गया है। हालांकि यह सब डायरेक्टर के ऊपर निर्भर करेगा की वो फिल्म में किसे साइन करते हैं।’ लाइका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली ‘इंडियन 2’ को तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘इंडियन’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी, जिस कारण ‘इंडियन 2’ को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग चल रही है। फिल्म की हीरोइन के लिए नयनतारा का नाम सामने आ रहा है।

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। खबर हैं कि जल्द ही अजय अपनी बिग बजट पीरियड ड्रामा तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में अजय फिल्म इंडियन 2 के लिए हां करते हैं या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up