करुणानिधि की हालत बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

करुणानिधि की हालत बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

शहर के एक अस्पताल में पिछले दस दिन से भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि के स्वास्थ्य की स्थिति खराब हुयी है और उनके महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं।

उधर उनकी बिगड़ती हालत को उनकी बेटी कनिमोझी भी अस्पताल पहुंच गई हैं। अस्पताल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है।

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज ने विज्ञप्ति में कहा, द्रमुक अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी। करुणानिधि को रक्तचाप की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डॉक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं। स्वास्थ्य में गिरावट की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता अस्पताल जाकर करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।

पति से मिलने पहुंचीं दयालु अम्मल
द्रमुक प्रमुख की पत्नी दयालु अम्मल भी सोमवार को दिन में उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं। 28 जुलाई से अभी तक वह पहली बार पति से मिलने आईं थीं। अम्मल व्हीलचेयर से अस्पताल पहुंचीं। सामान्य तौर पर इस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करुणानिधि करते थे। बढ़ती उम्र के कारण अम्मल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रह रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up