भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। बर्मिंघम में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 31 रनों से गंवा दिया था। सीरीज में 0-1 से पिछड़ी भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में एक अच्छी खबर मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं।
अगर बुमराह की टीम में वापसी होती है, तो ये देखना होगा कि वो ईशांत शर्मा, उमेश यादव या मोहम्मद शमी में से किसे रिप्लेस करते हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने बर्मिंघम टेस्ट मैच खेला था। तीन गेंदबाजों के अलावा आर अश्विन टीम में इकलौते स्पिनर के तौर पर खेले थे, जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद थे।
ईशांत ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर छह विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने एक जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। वहीं उमेश यादव ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। शमी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं लिया।