बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन हो गया है। बता दें कि राजन नंदा अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा के ससुर हैं और नव्य नंदा के दादा। राजन नंदा फेमस बिजनेसमैन और एस्कॉर्टस ग्रुप के चैयरमैन थे। खबर है कि उन्होंने रविवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि नंदा की कंपनी ट्रैक्टर और दूसरी कृषि उपकरण बनाती है। इस खबर की जानकारी सबसे पहले ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर की बहन रिद्धिमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजन नंदा की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही लिखा, ‘आप हमेशा महान हैं और रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। आपको बहुत मिस करेंगे अंकल। RIP राजन अंकल।’
आपको बता दें कि राजन नंदा की ऋषि कपूर से भी रिश्तेदारी है। राजन ऋषि के जीजा लगते थे। फैंस ने भी राजन नंदा को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने अपने फैंस के ट्वीट को ट्विटर पर री-ट्वीट भी किया है। उनके अंतिम संस्कार की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।