दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और विराट कोहली को खास दोस्तों में से एक क्रिस गेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड में खेली गई शकतीय पारी को अद्भुत बताया। इसके साथ ही क्रिस गेल ने कहा कि विराट इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक मारते हुए 149 रनों की यादगार पारी खेली थी।
गेल ने शुक्रवार को कहा, “विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जो पारी खेली वह वाकई शानदार और कप्तानी पारी थी। ऐसी पारी से ही टीम के साथी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है।” विराट के साथ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कई साल खेल चुके गेल ने कहा, “वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और अगर उन्हें नंबर एक बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वह न केवल शानदार बल्लेबाज हैं बल्कि एक कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। वह साथी खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।”
गेल ने कहा, ‘मैं पूरे दिन का खेल तो नहीं देख पाया था लेकिन जितना मैंने देखा उससे मैं कह सकता हूं कि यह विपरीत परिस्तिथियों में खेली गयी बेहतरीन पारी थी। उन्होंने जिस तरह आखिरी दो बल्लेबाजों के साथ लगभग 100 रन जोड़े वह काबिले तारीफ प्रदर्शन था। उन्होंने अंतिम दो बल्लेबाजों को विकेट पर टिके रहने के लिए लगातार प्रेरित किया और टीम को नाजुक स्थिति से उबार लिया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज भी अपने कप्तान से प्रेरित नजर आ रहे थे।’
गेल पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित नजर आये। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और लगता है कि यह सीरीज काफी दिलचस्प रहेगी और मुकाबला कड़ा होगा। उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है और इंग्लैंड में सीरीज जीत सकती है।