एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। भारत और इंग्लैंड को मिलाकर कुल 14 विकेट एक दिन में गिरे। भारत के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि टीम के सबसे सीनियर बॉलर इशांत शर्मा ने करिश्माई गेंदबाजी की। इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले इशांत ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन से इसलिए खुश हैं क्योंकि वो ‘डिफेंस बॉलर’ कहलाते हुए थक चुके थे।
‘डिफेंसिव बॉलर’ के टैग से थक गया था
इशांत शर्मा ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन गेयर बदलते हुए शानदार स्पेल डाले और एक के बाद एक करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इशांत ने अपने टेस्ट करियर में आठवीं पांच विकेट चटकाए, जिसमें एक ही ओवर में तीन विकेट भी शामिल रहे। दिन खत्म होने के बाद इशांत ने कहा, “मैं इस ‘डिफेंसिव बॉलर’ वाले टैग लगाए जाने ऊब गया था। मैं अच्छी गेंदबाजी तो कर रहा था लेकिन विकेट ज्यादा नहीं मिल रहे थे। मुझे अब खुशी है क्योंकि में काफी मेहनत से गेंदबाजी की। आपने देश के लिए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाकर काफी अच्छा महसूस होता है।” बता दें कि इशांत ने बेयरस्टो, स्टोक्स और बटलर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट किया।
काउंटी क्रिकेट से काफी मदद मिली
आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने 83 में से 50 टेस्ट मैच भारत से बाहर खेले हैं। साथ ही उन्होंने आठ में पांच बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा विदेशों में ही किया है। इस सीरीज से पहले इशांत इंग्लैंड में काउंटी भी खेले जिससे उनको काफी मदद मिली, इशांत ने बताया, “काउंटी खेलने से मेरी बॉलिंग में काफी सुधार आया। मैं आईपीएल नहीं खेल कर निराश जरूर हुआ था लेकिन वो मेरे लिए बेहतर रहा। ससेक्स के लिए मैंने ड्यूक बॉल से सिर्फ चार मैच में ही बॉलिंग की लेकिन बड़ी बात ये थी कि मैंने 150-200 ओवर यहां गेंदबाजी की।”
भारत 1-0 से सीरीज में लीड बना लेगा’
इशांत शर्मा का कहना है कि 194 रनों का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं है और भारत यह मैच जीत लेगा। उन्होंने कहा, “हमने पांच विकेट खोए जरूर हैं लेकिन उससे ज्यादा दिक्कत नहीं है। आपने देखा ही है कि कैसे पिछली इनिंग में सब बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने बड़ी साझेदारी कर ली। इसलिए मुझे लगता है कि हम ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेंगे।” गौरतलब है कि इंग्लैंड के आठवें नंबर के बल्लेबाज सैम कुरेन ने लगातार चौके-छक्के जड़े और 65 गेंदों में 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।