प्लेबैक सिंगर कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य हैं। लेकिन इंडस्ट्री में उनकी पहचान कुमार सानू के नाम से है। काफी समय से खबरों से दूर चल रहे कुमार सानू अचानक ही सुर्खियों में आ गए। वजह है उनका एक खुलासा। जी हैं, हाल ही में कुमार सानू ने एक खुलासा किया है कि उन्होंने साल 2001 में एक बेटी को गोद लिया था। लेकिन उनके इस राज को इस बात को उनके कुछ चुनिंदा करीबियों को छोड़कर अब तक कोई नहीं जानता था।
बता दें कि कुमार सानू की बेटी का नाम शेनन है। वह पेशेवर सिंगर हैं। 2014 में शेनन का डेब्यू सिंगल आया था, जिसके बाद उनके कई एलबम आ चुके हैं। शेनन दुनियाभर के कई सिंगर्स के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं उनके पिता जी कुमार सानू ने ‘दिल है हिन्दुस्तानी-2’ शो के दौरान बताया, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि ये बात किसी को पता चले। मैं डरा हुआ था कि समाज इस बारे में क्या सोचेगा। मुझे नहीं पता था कि वह इन सब चीजों पर कैसा रिएक्ट करेंगे। लेकिन अब ये सभी जानते हैं। शेनन पर मुझे गर्व है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी रियल बेटी है या नहीं।’
बेटी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ‘शेनन काफी मेहनती है। वह अब तक अपनी जिदंगी में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं। हॉलीवुड में मुझे कई लोग सिर्फ उसके कारण ही जानते हैं। ये वाकई मेरे और परिवार के लिए गर्व की बात है।’ इस दौरान शेनन ने एक गाना पिता को डेडिकेट किया। शेनन ने पॉप सिंगल से डेब्यू किया था, जिसे जस्टिन बीबर के सहयोगी पू बीयर ने प्रोड्यूस किया और लिखा था। बता दें कि शेनन के अलावा कुमार सानू की एक और बेटी है।