प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान

प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान

पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने को तैयार इमरान खान को सरकारी हेलीकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल के संबंध में देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने समन भेजा है। उन्हें 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पीटीआई के 65 वर्षीय प्रमुख को 7 अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा है। खैबर पख्तूनख्वा की सत्ता पर इमरान की पार्टी साल 2013 से काबिज है। एनएबी 72 घंटे से अधिक समय तक सरकारी हेलीकॉप्टरों के दुरुपयोग से प्रांतीय सरकार के खजाने को 21.7 लाख रुपये के नुकसान होने के संबंध में जांच कर रही है।
एनएबी के एक अधिकारी ने बताया कि इमरान को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनका बयान दर्ज किया जाएगा। इस बीच, इमरान ने कुछ भी गलत करने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था। लेकिन वह चुनाव के कारण ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए। उनके वकील ने एनएबी से चुनाव के बाद तारीख तय करने का अनुरोध किया था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up