भारतीय नागरिक योहानन साइमन ने लॉटरी में जीता 19 करोड़

अबु धाबी में रहने वाले केरल के वी.वाई. साइमन का नाम इस समय खबरों में छाया हुआ है। इसकी वजह बड़ी खास है, उन्होंने अबु धाबी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ में करीब 19 करोड़ रुपये जीते हैं। इसी के साथ यूएई में भारतीय नागरिकों का लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने का सिलसिला बरकरार है।

अपनी जीत पर साइमन फूले नहीं समा रहे हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह सच है और मैं बहुत खुश हूं।’ खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने उन्हें फोन कर बधाई दी तो उन्हें लगा मजाक किया जा रहा है।

बिग टिकट ड्रॉ पर भारतीयों का दबदबा रहा है। 10 विजेताओं की सूची में एक सीरियाई नागरिक और बाकी सभी 9 भारतीय हैं। बता दें कि कुवैत में रहने वाले संदीप मेनन ने करीब 7 करोड़ रुपये जीते थे। जबकि पिछले महीने ही 30 साल के एक भारतीय ने करीब 14 करोड़ रुपये जीते थे। अप्रैल में केरल के ड्राइवर जॉन वर्गीज ने 22.5 करोड़ रुपये जीते थे, जबकि जनवरी में केरल के ही एक व्यक्ति ने भी इतनी ही रकम लॉटरी में जीती थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up