एप्पल गुरुवार को दुनिया में एक लाख करोड़ रुपये पूंजीकरण वाली पहली कंपनी बन गई। आईफोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 2.8 फीसदी बढ़ने के साथ यह ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया।
एप्पल ने मंगलवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे और तब उसके शेयरों में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि स्टीव जॉब्स ने 1976 में अपने गैरेज में दो अन्य साथियों के साथ एप्पल की नींव रखी थी और उसकी सालाना कमाई 89 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। जॉब्स ने 1980 के करीब कंपनी छोड़ दी थी और एक दशक बाद जब एप्पल लड़खड़ाने लगी तो वे लौटे।
आईफोन लांचिंग के बाद बुलंदी पर पहुंची: कंप्यूटर के बाद एप्पल ने 2007 में आईफोन लांच किया और 2011 तक वह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। वर्ष 1980 के बाद से एप्पल के शेयर 50 हजार गुना बढ़ चुके हैं। जॉब्स की 2011 में कैंसर से मौत हो गई थी और उनके बाद टिम कुक सीईओ का पद संभाल रहे हैं, जिनकी अगुआई में कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया है।