ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा

ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा

हरियाली तीज सावन के महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है। इस साल यह 13 अगस्त को पड़ रही है। इसे हरियाली तीज ,कजरी तीज के नाम से भी जाना जाता है।

इस दिन सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसी मान्यता है कि कुवांरी कन्याएं मनचाहे वर और सुहागिन महिलाएं अखण्ड सुहाग और सुखी दामपत्य जीवन के लिए व्रत रखना बहुत शुभ होता है। इस दिन महिलाएं श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर झूला भी झूलती हैं।

ऐसा माना जाता है कि शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए इस व्रत को पार्वती जी ने शादी से पहले किया था। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भोले शंकर की पूजा करने से भगवान शिव मनचाहा वरदान देते हैं।

शुभ मुहूर्त: तीज की तारीख सोमवार सुबह 08:36 से प्रारंभ और14 तारीख प्रातः 05 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up