शमी ने किया हसीन को लेकर ये बड़ा खुलासा

शमी ने किया हसीन को लेकर ये बड़ा खुलासा

पत्नी हसीन जहां के बड़े और गंभार आरोपों से घिरे मोहम्मद शमी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। शमी ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि हसीन जहां ने उनसे शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। शमी ने ये भी बताया कि हसीन जहां ने बच्चों को लेकर भी झूठ बोला था। उन्होंने बताया था कि वो उनके कजिन के बच्चे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी से जब हसीन जहां की पहली शादी को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि हसीन जहां की पहली शादी हो चुकी थी और उनकी दो बेटियां भी हैं। शादी के बाद भी इस बात की जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर बाद में धीरे-धीरे हसीन ने मुझे बताया। शुरुआत में हसीन ने अपने बच्चों को लेकर कहा था कि वो उनकी कजिन की बेटियां हैं और उनके कजिन की मौत हो गई हैं।

भारतीय टीम के मोहम्मद शमी और हसीन के बीच चल रहा मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। शमी की पत्नी ने शमी पर विदेशी महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं। बीते दिनों दोनों के बीच सुलह की बात की जा रही थी, लेकिन दोनों के बीच सुलह की सभी उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। शमी ने हसीन से बात करने के बाद कानूनी दांव-पेंच के लिए वकीलों से संपर्क कर लिया है। बुधवार को भी शमी ने दिल्ली में वकीलों से बात कर पूरे मामले से निपटने का मन बना लिया है। बुधवार को मुरादाबाद से दिल्ली जाते वक्त शमी ने अमरोहा में अपने रिश्तेदारों से बात की। बाद में दिल्ली अपने वकील से मिलने पहुंच गए। शमी ने पूरे मामले में मीडिया से बात नहीं की और कहा कि फिलहाल वह मामले को निपटाने पर जोर दे रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up