ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां आज यानि शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। फिल्म के गानें और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखा पाती है ये देखना बाकी है। लेकिन इस बीच ऐश्वर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता नजर आ रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या गुस्सा होती नजर आ रही हैं। दरअसल, ऐश्वर्या मीडिया से घिरी हुई हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि उन्हें जाना कहा है। और इसी बात को गुस्से में बोलते हुए नजर आ रही हैं।
आप वीडियो में देखेंगे कि, ऐश्वर्या की एंट्री करते ही उन्हें मीडिया घेर लेती है। लेकिन ऐश गुस्से में हैं। दरअसल, उन्हें सही से बताया नहीं गया है कि उन्हें जाना कहां है। वीडियो में ऐश बोल रही हैं कि, ‘दिस साइड कहते हुए निकल गई, अब भगवान जानें जाना किधर है।’ आप देखेंगे कि वीडियो में वो अकेली सेलिब्रिटी दिख रही हैं, बाकी आस-पास सभी मीडियाकर्मी हैं। ऐसे में उन्हें क्लियर नहीं है कि जाना किधर है। उनके चेहरे पर इसी बात को लेकर नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि फन्ने खां एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बाप अपनी बेटी के सपनों को पूरा करता है। फिल्म में अनिल कपूर एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में हैं।