चीन में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांप को कलाई पर लपेटे एक महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। हाथ में सांप लपेटे यह महिला अस्पताल में नजर आ रही है।
सांप के काटने के बारे में सोचकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाते होंगे लेकिन चीन की एक महिला ने एक ऐसा कारनामा किया है कि सभी के देखकर होश उड़ गए। दरअसल चीन के झिझांग प्रांत के पुजिंग काउंटी में महिला को एक सांप ने काट लिया। इतना ही नहीं महिला उसी सांप को कलाई में लपेटकर अस्पताल पहुंच गई।
पीपुल डेली चाइना के अनुसार 1.5 मीटर लंबा सांप जहरीला नहीं था लेकिन महिला की कलाई पर लपेटे सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। महिला ने इलाज से पहले जरूरी फॉर्म भी कलाई में सांप लपेटे हुए ही अपने हाथ से भरे। लेकिन महिला अस्पताल में बेहद शांत नजर आ रही थी और महिला की हालत भी गंभीर नहीं थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी।