श्रीदेवी के अचानक दुनिया को अलविदा कह देने के बाद से उनकी बेटियां बिल्कुल अकेली रह गई हैं। मां की कमी उन्हें अपनी लाइफ में हमेशा खलती रहेगी। श्री की दोनों बेटियां अपने पुराने रुटीन में वापस लौट रही हैं। जहां जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग पर वापस लौट गईं हैं। वहीं, बेटी खुशी कपूर ने भी अपने करियर को लेकर नई राह चुन ली है। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी मां और बहन की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खुशी को इंटरनेशनल मॉडलिंग में काफी इंट्रस्ट है।
बता दें कि खुशी इन दिनों अपनी पढ़ाई में बिजी हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मॉडलिंग की ट्रेनिंग के लिए विदेश जा सकती हैं। बता दें कि वैसे पहले भी रैंप पर नजर आ चुकी हैं। इससे पहले खुशी अपनी मां श्रीदेवी के साथ लैक्मे फैशन वीक में नजर आ चुकी हैं। इस दौरान खुशी मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आईं थी और उन्हें काफी सरहाना मिली थी। इस दौरान उन्होंने बेहद सिजलिंग स्लीवलेस गाउन में नजर आई थीं। इसमें खुशी काफी खूबसूरत लग रही थीं।